Header Ads

test

खेतों में रास्तों को खुला करवाने की मांग

पीलीबंगाग्राम पंचायत दुलमाना के चकों व खेतों में रास्तों को खुला करवाने की मांग करते हुए ग्रामीणों द्वारा 9 अपै्रल को पूर्व पंच सेवा सिंह ढि़ल्लों के नेतृत्व में एक ज्ञापन एसडीएम डॉ. अवि गर्ग को सौंपा जाएगा। सेवा सिंह ढि़ल्लों के अनुसार दुलमाना के चक 4  9 पीबीएन, 22 एसटीजी व 25 एसटीजी में किसानों द्वारा अतिक्रमण कर लिए जाने से रास्तों को संकरा कर दिया गया है जिससे अन्य किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण हनुमान सिंह चौहाननीकूराम मूंढ़पृथ्वीराज गोदाराविनोद खिलेरीगौरा सिंह ढि़ल्लों आदि एसडीएम डॉ. अवि गर्ग को ज्ञापन सौंपकर उनसे इस संकरे रास्ते को खुला करवाने की मांग करेंगे। 

No comments