धरने पर बैठी महिलाओं पर शराब डालने का आरोप
पीलीबंगा गांव हांसलिया में बस स्टैंड से शराब ठेके को हटाने की मांग को लेकर धरने पर बैठीं महिलाओं पर ग्रामीणों ने शराब डालने का आरोप लगाया है। इसके बाद ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए व शराब ठेका संचालकों के खिलाफ नारेबाजी कर पुनः धरना शुरू कर दिया। उधर ठेका संचालकों ने भी गोलूवाला थाने में परिवाद दायर किया है। ग्रामीण निशांत बिश्नोई व अन्य ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार को शराब ठेका संचालकों ने उन्हें जिला आबकारी कार्यालय में उक्त प्रकरण को लेकर वार्ता के लिए बुला लिया। पीछे से ठेकेदार के कारिंदों ने धरने पर बैठी महिलाओं के साथ कथित अभद्र व्यवहार करते हुए उनके साथ मारपीट की। ग्रामीणों ने इसकी सूचना उपखंड अधिकारी अवि गर्ग को दी। गर्ग ने गोलूवाला थाना प्रभारी राजेश आर्य को मौके पर जाकर स्थिति को काबू करने व आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। थाना प्रभारी ने बताया कि ग्रामीणों का ठेकेदार के साथ लम्बे समय से विवाद चल रहा है। प्रकरण की जांच की जा रही है।
Post a Comment