फसलों की रखवाली की आड़ में वन्य जीवों का किया जा रहा है शिकार
पीलीबंगा तहसील के गांवों में फसलों की निगरानी की आड़ में वन्यजीवों के शिकार की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है। ऐसी ही एक घटना गुरुवार को लिखमीसर रोही के चक १३ एलजीडब्ल्यू में नीलगाय का शिकार होना बताया गया। इस पर ग्रामीण ओमप्रकाश खीचड़, सतीश, आत्माराम, नवीन थापन आदि घटनास्थल पर पहुंचे तथा घायल नीलगाय का पशु चिकित्सक से प्राथमिक उपचार करवाया परंतु कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया। वन्यजीव प्रेमियों ने बताया कि क्षेत्र के खेतों में एक जाति विशेष के लोगों को फसलों की निगरानी के लिए किसानों ने रख रखा है। ऐसे में इनके पास एक हथियार के लाइसेंस के साथ कई टोपीदार बंदूकें काम में लेकर वन्यजीवों का शिकार किया जा रहा है। इस पर ग्रामीण शुक्रवार को पीलीबंगा एसडीएम अवि गर्ग से मिले तथा एक ज्ञापन सौंपकर इनके हथियारों को जब्त कर लाइसेंस निरस्त करने की मांग की। इस पर एसडीएम ने शीघ्र ही ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया।
Post a Comment