आग लगने से खेत में जली गेहूं की फसल।
जाखड़ांवाली/पीलीबंगा|चक 12 एसटीबी में निर्मल सिंह के खेत में कटाई करते वक्त कृषि यंत्र से निकली चिंगारी से गेहूं की खड़ी फसल में आग लगने से करीब 10 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। प्रशासन की ओर से दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। किसान निर्मल सिंह अपनी जलती फसल देखते हुए बेहोश हो गया। गेहूं की फसल जलते देख ग्रामीण आग बुझाने दौड़ पड़े और प्रशासन को सूचना दी जिससे लगभग डेढ़ घंटे बाद दो दमकल सूरतगढ़ एवं पीलीबंगा से पहुंचकर आग पर ग्रामीणों की मदद से काबू पा लिया। भाजपा पीलीबंगा ब्लॉक देहात अध्यक्ष महेंद्र खिलेरी ने मौके पर पहुंचकर परिवार को सहायता का भरोसा दिलाया ।
Post a Comment