उपशाखाओं के चुनाव 29 अप्रैल को
पीलीबंगा| राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) जिला शाखा द्वारा उपशाखाओं के चुनाव की तिथियां घोषित कर दी गई हैं । संघ के जिलाध्यक्ष संजय धारणियां व जिला मंत्री मनोहरलाल बंसल ने बताया कि टिब्बी, नोहर, हनुमानगढ़, रावतसर व पल्लू उपशाखा के चुनाव 29 अप्रैल व पीलीबंगा, भादरा व संगरिया के चुनाव व अधिवेशन कार्यक्रम 6 मई को होंगे। टिब्बी के पर्यवेक्षक व चुनाव अधिकारी अमर सिंह राव व सतीश चोपड़ा, हनुमानगढ़ में साहबराम भादू व हंसराज भादू, रावतसर में मनोहरलाल बंसल व लालचंद झोरड़ आिद मौजूद होंगे।
Post a Comment