Header Ads

test

क्रिकेट बुकियों पर छापा, भनक लगने पर पुलिस को नहीं मिली सफलता

पीलीबंगा| सीओ रावतसर जयसिंह दहिया द्वारा शुक्रवार देर रात्रि को पीलीबंगा के पॉश इलाकों में चल रही क्रिकेट बुकियों पर छापा मारकर क्रिकेट सटोरियों को पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन सटोरियों को पहले ही इस कार्रवाई की भनक लग जाने से कस्बे में करीब दर्जन भर चल रही क्रिकेट बुकियों पर पुलिस को सफलता नहीं मिली। इस कारण पुलिस टीम को बैरंग लौटना पड़ा। हालांकि कई स्थानों पर पुलिस ने घरों को खुलवाकर भी तलाशी ली। वहां पुलिस को बुकी संचालन में काम आने वाले कुछ उपकरण जरूर मिले परंतु वहां कोई व्यक्ति या पुख्ता सबूत नहीं मिल पाया। इससे पीलीबंगा पुलिस की कार्य प्रणाली भी संदेह के घेरे में आ गई। गौरतलब है कि पुलिस जिस समय छापामारी की कार्रवाई कर रही थी उस समय पीलीबंगा के सभी बड़े क्रिकेट बुकी वहां मौके पर ही मौजूद नजर आए और मोबाइल पर एक-दूसरे को पुलिस कार्रवाई की जानकारी देते रहे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीलीबंगा पुलिस के कुछ कर्मचारियों व अधिकारियों का उन बुकी संचालकों पर वृहदहस्त होने के कारण सीओ के नेतृत्व में आई पुलिस को सफलता नहीं मिल पाई। आईपीएल मैचों के दौरान पीलीबंगा पुलिस की कार्यप्रणाली के चलते बीकानेर व गंगानगर तक के क्रिकेट बुकी संचालक पीलीबंगा आकर बुकियां चला रहे थे। 

No comments