Header Ads

test

मौसम खराब,किसान घबराए

रविवार देर रात फिर मौसम पलट गया। रात 9 बजे मंडी तेज हवा के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई। अंधड़-बारिश से किसानों की नींद उड़ गई। इसके साथ ही आसमानी बिजली चमकने लगी और बादलों की कड़कड़ाहट जारी रही। उल्लेखनीय है कि दो-तीन दिन से मौसम खराब चल रहा है। दो दिन पहले भी अांधी बारिश से किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा था। रविवार रात फिर मौसम खराब हो गया जिससे किसान परेशान हो उठे। इन दिनों गेहूं की कटाई शुरू हो चुकी है वहीं, सरसों-जौ निकाले जा रहे हैं। आधे किसानों की फसलें धानमंडियों में हैं तो किसी की खलिहानों में। ऐसे में किसान घबराए हुए हैं। 

No comments