Header Ads

test

घर से लापता हुई विवाहिता

पीलीबंगा. चक 26 पीबीएन से एक विवाहिता घर से लापता हो गई। परिजनों ने इधर-उधर तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। चन्द्रपाल बावरी ने पुलिस थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई कि वह एयरफोर्स सूरतगढ़ में चिनाई का काम करता है। 25 मार्च को वह रात्रि आठ बजे काम से घर लौटा तो उसकी पत्नी पम्मीदेवी घर पर नहीं थी। इधर-उधर तलाश की लेकिन उसका सुराग नहीं लगा।

No comments