गर्मी में आवासीय शिविरों का विरोध समय सुबह 8 से 12 करने की मांग
पीलीबंगा| राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) जिला शाखा हनुमानगढ़ ने राज्य सरकार द्वारा गर्मी की छुट्टियों में आयोजित करवाए जाने वाले शिक्षक प्रशिक्षण आवासीय शिविरों का विरोध किया है। संघ के जिलाध्यक्ष संजय धारणियां व जिला मंत्री मनोहरलाल बंसल ने बताया कि पूर्व में राज्य सरकार द्वारा गैर आवासीय प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन करवाया जाता था परंतु विगत कुछ वर्षों से आवासीय प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन करवाया जा रहा है जो किसी भी दृष्टि से उचित नहीं है। उन्होंने बताया कि मई जून माह में पारा लगभग 50 डिग्री के पास पहुंच जाता है और प्रशिक्षण स्थल पर मौसम अनुकूल पर्याप्त व्यवस्थाएं नहीं हो पातीं। संघ ने प्रशिक्षण पूर्णतया गैर आवासीय करवाने तथा शिविरों का समय सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक किए जाने की मांग राज्य सरकार से की है।
Post a Comment