जागरुकता शिविर में विधिक सहायता और कानून की दी जानकारी
पीलीबंगा|ताल्लुका विधिक सेवा समिति पीलीबंगा द्वारा सोमवार को पीलीबंगा गांव के टैगोर पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय में बाल विवाह सामाजिक अभिशाप विषय पर एक विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत सरपंच गीता देवी की अध्यक्षता में किया गया। अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शिविर की शुरुआत की। शिविर में पीएलवी हरबंसलाल ने बाल विवाह से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी देते हुए बच्चों को बाल विवाह न करने का संकल्प दिलाया तथा बाल विवाह न करने के संकल्प पत्र भी भरवाए। सरपंच गीता देवी बाजीगर ने विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा ग्रहण कर गुणवान बनने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर संस्था प्रधान रामजस फगोडिय़ा, विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य दौलतराम भांभू, विजय बेनीवाल, कालूराम हुड्डा, सुभाष हुड्डा, सतपाल बाजीगर, बद्रीप्रसाद शर्मा, विजय कुमार, सुनीता रिणवां, पूजा, सुमन कुमारी आिद उपस्थित थे।
Post a Comment