अप्रैल फूल की जगह मनाया अप्रैल कूल पौधरोपण कर देखभाल का लिया जिम्मा
पीलीबंगा| हर और जहां एक अप्रैल
को अप्रैल फूल मनाया जा रहा
था वहीं अखिल भारतीय साहित्य
परिषद व श्री जयलक्ष्मी साहित्य
कला एवं नाटक मंच ने अनूठी
पहल करते हुए इसे अप्रैल कूल के
रूप में मनाया। इसके तहत कस्बे
के वार्ड 20 स्थित पुराने कुएं के
पास श्री जांभाणी साहित्य परिषद
के अध्यक्ष निखिल बिश्नोई के
नेतृत्व में पौधरोपण किया गया। इस
दौरान युवाओं ने पौधारोपण करते
हुए इनकी नियमित देखभाल करने
का जिम्मा भी लिया। इस अवसर
पर छात्रनेता निखिल बिश्नोई ने
कहा कि आगे भी गर्मी के मौसम
को देखते हुए मंच के सदस्यों द्वारा
कस्बे में परिंडा अभियान भी चलाया
जाएगा। इस कार्य में मंच प्रवक्ता
विजय बवेजा, रतन रेगर, अंश
नाहर, उमेश रेगर, अर्शदीप नाहर,
रोहित रेगर आदि का सहयोग रहा।
Post a Comment