ट्रांसफार्मर को अन्यत्र स्थापित करने की मांग
पीलीबंगा| कस्बे के वार्ड 20 में पुराने कुएं व बिश्नोई श्मशान भूमि के पास आबादी क्षेत्र में लगे विद्युत ट्रांसफार्मर को अन्यत्र स्थापित करने की मांग को लेकर युवा छात्र नेता निखिल बिश्नोई व विजय बवेजा ने एक ज्ञापन जोधपुर डिस्कॉम के सहायक अभियंता कार्यालय में लगे जनसुनवाई शिविर में मुख्य चीफ इंजीनियर प्रेमचंद, कार्यवाहक अधीक्षण अभियंता आरके गर्ग व सहायक अभियंता अमित सिंह को सौंपा। जिस पर मुख्य चीफ इंजीनियर ने उच्चाधिकारियों को 7 दिवस में इस संबंध में कार्रवाई करने के आदेश दिए। जइसके साथ श्मशान भूमि के बाहर आबादी क्षेत्र में लगे ट्रांसफार्मर से भी हर समय खतरे का अंदेशा बना रहता है। इस मौके पर रतन रेगर, अर्शदीप नाहर, राजकुमार व राज वर्मा आदि शामिल थे।
Post a Comment