आग से जला चारा
पीलीबंगा. चक 34 एसटीजी के पास स्थित
एक खेत में शुक्रबार दोपहर कम्बाइन के उच्च क्षमता की विद्युत तारों के छूने से आग
लग गई । इससे करीब एक बीघा में पडा पशु चारा जल गया। किसान राकेश भांभू ने बताया
कि आस-पास के किसानों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबु पाया। सूचना पर दमकल पहुंची
लेकिन उसमें पानी नहीं था। किसान राकेश भांमू ने बताया कि यदि आग पर समय पर रहते
काबु नहीं पाया जाता तो बडा हादसा हो जाता |
Post a Comment