Header Ads

test

जुआ खेलते गिरफ्तार


पीलीबंगा. गुटिटयों पर जुआ खेलते चार जनों को पुलिस ने गुरुवार रात गिरफ्तार किया । मुखबिर से मिली सूचना पर डीएसपी ज़यसिंह दहिया के नेतृत्व में द्वितीय थाना प्रभारी बनवारीलाल ने पुलिस दल के साथ दबिश दी तो आरोपित बार्ड नं 13 निवासी प्रदीप अरोडा, मक्कसर निवासी राजू सोनी तथा नईं दिल्ली निवासी दलजीत ठाकुर व रामप्रसाद तिवाडी गुटिटयों पर जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर उनसे 8560 रुपए की नकदी बरामद की ।

No comments