शिविर में वृद्धजनों के कल्याण की योजनाएं बताई
ताल्लुका विधिक सेवा समिति पीलीबंगा द्वारा बुधवार को ग्राम पंचायत हांसलिया में ग्राम पंचायत सरपंच भूपेंद्र सिंह की अध्यक्षता में विधिक जागरुकता शिविर लगाया गया। अधिवक्ता अशोक चालिया, पीएलवी माया देवी तथा हरबंसलाल ने राष्ट्रीय लोक अदालत, विधिक सहायता व पीड़ित प्रतिकर स्कीम, वरिष्ठ नागरिक योजना व वृद्धजनों के कल्याण की योजनाओं, रोडवेज पास, मजदूरी डायरी, पेंशन योजना, खाद्य सुरक्षा योजना, शुभ शक्ति योजना, पालनहार योजना, सुकन्या योजना, राजश्री योजना, आस्था कार्ड योजना, राजीव गांधी कृषक साथी योजना, भारतीय जीवन बीमा निगम आदि योजनाओं के बारे में बताते हुए कन्या भ्रूण हत्या व बाल विवाह नहीं करने का संकल्प उपस्थितजनों को दिलाया। सरपंच भूपेंद्र सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में जानकारी देते हुए ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ लेने की बात कही। इस अवसर पर सरपंच भूपेंद्र सिंह, सचिव मोहित कुमार, दिनेश कुमार, वार्ड पंच पति जसविंद्र सिंह सहित ग्रामीण ओमप्रकाश, सुल्तानाराम, जसविंद्र, नक्षत्र सिंह, हरदीप सिंह, बलवीर सिंह, सोहनलाल, परमजीत सिंह, सरजीत कौर, रोशनी, कमला देवी, नजीरा बेगम सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।
Post a Comment