पीलीबंगा| भाजपा नगर मंडल की बैठक मंगलवार को मालचंद सारस्वत की अध्यक्षता में हुई। इसमें नगर मंडल प्रभारी कृष्ण तथा भारतभूषण शर्मा विशेष रूप से उपस्थित हुए। बैठक में 6 अप्रैल को पार्टी का स्थापना दिवस मनाने पर विचार विमर्श किया गया। जिसके तहत वंदे मातरम्, कार्यकर्ताओं का सम्मान स्थल पर झंडे लगाना, उद्बोधन, राष्ट्रगान आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में शक्ति केंद्र, मंडल पदाधिकारी, बूथ अधिकारी सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल होंगे। इसके अलावा बैठक में 10 से 14 अप्रैल तक बाबा भीमराव अंबेडकर जयंती मनाने के तहत हरिजन बस्ती में फलों का वितरण करने का निर्णय लिया गया। बैठक में मेरा बूथ सबसे मजबूत पर जोर दिया गया। बैठक में कश्मीरीलाल बाघला की पत्नी तथा सुभाष जैन के भाई के आकस्मिक निधन होने पर 2 मिनट का मौन रखा गया।
Post a Comment