दान दी भूमि पर बनने वाले माता जंगीर कौर आश्रय स्थल का किया शिलान्यास
ये रहे मौके पर मौजूद : शिलान्यास समारोह में पालिकाध्यक्ष राजकुमार फंडा, उपाध्यक्ष अनिल सोनी, पीसीसी सदस्य विनोद गोठवाल, पंचायत समिति प्रधान प्रेमराज जाखड़, पूर्व सरपंच बलवीर सिंह सिद्धू, महिला ब्लॉक कांग्रेस की अध्यक्ष व पार्षद ललिता आसेरी, पूर्व पालिकाध्यक्ष सुभाष गोदारा, गंगाराम खटीक, वार्ड पार्षद सुभाष थापन, देवेंद्र छींपा, मनींद्र सिंह, शबनम रानी, नारायण सिंह रमाणा, महावीरप्रसाद धानका, प्रेम कुमार मांवर, रेणू बाला, योगेश भाटी, प्रताप सिंह, रणवीर डेलू, छात्र नेता निखिल बिश्नोई, मनीराम मांझू सहित पालिका के जेईएन गोपी कृष्ण दाधीच, वरिष्ठ लिपिक गोविंद पारीक, मेट मदनलाल, एसआई राजपाल झाझडिय़ा सहित राजेश गोयल, तोजेंद्र बनावत, भूषण अरोड़ा व सुरेंद्र झोरड़ तथा कस्बे के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
बेटियों ने की मिसाल कायम , भवन निर्माण पर 50 लाख रुपए आएगी लागत
कस्बे की 3 बेटियों अमरजीत कौर, जसपाल कौर व परमजीत कौर ने अपने हिस्से में आई करीब आधा बीघा भूमि अपनी माता स्व.जंगीर कौर की स्मृति में विगत 30 अगस्त 2017 को नगरपालिका पीलीबंगा के हक में करवा दी थी तभी से पालिकाध्यक्ष व वार्ड पार्षद सुभाष थापन ने इस भूमि पर कस्बे के वृद्धजनों के लिए आश्रय स्थल बनाने को लेकर प्रयास शुरू कर दिए थे। इसी कवायद के तहत पालिकाध्यक्ष ने बोर्ड के सदस्यों को साथ लेकर इसकी डीपीआर तैयार करवाकर इसका प्रपोजल केंद्र सरकार को भिजवाया। जिसकी स्वीकृति मिलते ही उन्होंने रविवार को इस भवन का शिलान्यास किया।
Post a Comment