Header Ads

test

डबलीवास मिड्ढा में 40 लाख से बनी सड़कों का उद‌्घाटन किया

पीलीबंगा| 'एक दिन एक पंचायत' कार्यक्रम के तहत पीसीसी सदस्य विनोद गोठवाल ने रविवार को ग्राम पंचायत डबलीवास मिड्ढा रोही में ग्रामीणों से रूबरू होते हुए हुए ग्राम पंचायत की समस्याओं को सुना एवं उनका निराकरण करवाने का विश्वास दिलाया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए गोठवाल ने प्रदेश की भाजपा सरकार को आमजन विरोधी बताते हुए विगत कांग्रेस सरकार द्वारा चलाई गई जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद करने का आरोप भी भाजपा सरकार पर लगाया। इस दौरान ग्राम पंचायत में पंचायत समिति पीलीबंगा द्वारा 40 लाख रुपए की लागत से निर्मित सड़कों का उद्घाटन भी पंचायत समिति प्रधान प्रेमराज जाखड़, पीसीसी सदस्य विनोद गोठवाल, पूर्व सरपंच बलवीर सिंह सिद्धू तथा सरपंच कृष्ण सोलंकी ने किया। इस अवसर पर सरपंच कृष्ण सिंह, अल्का भांभू, रामनारायण, राजेंद्र सिंह, सुंदरपाल, राजू सहारण, जगतार जग्गा व भल्ला मान सहित अनेक कांग्रेसजन मौजूद थे। 

No comments