14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती मनाने के लिए हुई बैठक
पीलीबंगा| दलित समाज की एक बैठक शुक्रवार को कस्बे के अंबेडकर भवन में हुई। बैठक में 14 अप्रैल शनिवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती अंबेडकर भवन में सामूहिक रूप से धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में वक्ताओं ने बाबा साहेब की विचारधारा को अपनाकर आगे बढ़ने का फैसला लिया। बैठक में पालिकाध्यक्ष राजकुमार फंडा, मनीराम मेघवाल, पंचायत समिति की पूर्व उपप्रधान कमला मेघवाल, सुरजाराम कालवा, मेवाराम कालवा, सुखराम मेहरड़ा, पवन थापन, बलविंद्र बरोड़, डॉ.सुशील बौद्ध, जसवंतराम अयालकी सहित समाज के अनेक लोग उपस्थित थे।
Post a Comment