पढ़ाई के लिए दीया जलाया था अचानक लगी आग, सामान जला
पीलीबंगा|अमरपुरा राठान में बीती शनिवार रात एक घर में आग लग जाने से हजारों रुपयों का सामान जलकर खाक हो गया। काला सिंह पुत्र बलवीर सिंह निवासी अमरपुरा राठान ने बताया कि उसके घर में बिजली कनेक्शन नहीं होने के कारण शनिवार रात को उसका लड़का लवप्रीत कमरे में दीया जलाकर पढ़ाई कर रहा था। करीब 10 बजे जब वह लघुशंका के लिए घर से बाहर गया तो दीएं से अज्ञात कारणों के कारण कमरे में पड़े कपड़ों में आग लग गई। कमरा कच्चा होने के कारण आग पूरे घर में फैल गई, जिससे घर में पड़े 10 हजार की नकदी, 15 तौले चांदी के गहने, सिलाई मशीन, बिस्तर, कपड़े, चादर, खेस, 51 क्विंटल गेहूं, बर्तन सहित अन्य सामान जल गया। छत कच्ची होने के कारण नीचे गिर गई।
Post a Comment