Header Ads

test

सफाई कर्मी यूनियन की बैठक कई मांगों पर हुआ मंथन

पीलीबंगा| अखिल भारतीय पंजाब एंड सिंध बैंक की सफाई कर्मचारी यूनियन श्रीगंगानगर एवं हनुमानगढ़ जिले की एक बैठक सोमवार को यूनियन के महासचिव हरिशचंद्र की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पंजाब एंड सिंध बैंक में कार्यरत अंशकालिक सफाई कर्मचारियों को पूर्णकालिक सफाई कर्मचारी घोषित करने, पंजाब एंड सिंध बैंक में कार्यरत अंशकालिक सफाई कर्मचारियों को लिपिक पद पर पदोन्नति देने, अनुकंपा के आधार पर मृतक कर्मचारी के आश्रितों को नौकरी देने तथा जिन अंशकालिक सफाई कर्मचारियों को 1/3 से 1/2 एवं 1/2 से 3/4 एवं 3/4 से पूर्णकालिक सफाई कर्मचारियों की फिटमेंट स्टेज टू स्टेज करने की मांग की गई। बैठक में मुकलावा शाखा से खेतपाल, 11 टीके रायसिंहनगर शाखा से विनोद कुमार, डाबला शाखा से सुनील, करणपुर शाखा से देवीलाल, केसरीसिंहपुर शाखा से राकेश कुमार, पीलीबंगा से अमन, श्रीविजयनगर से पवन, रतेवाला से हरदेव सिंह, श्रीगंगानगर से हरीश कुमार व बींझबायला शाखा से राजकुमार मौजूद हुए।

No comments