पीलीबंगा-कैंचियांलिंक रोड क्षतिग्रस्त होने से रोज हो रहे हादसे, वाहन चालक परेशान
पीलीबंगा | पीलीबंगा से कैंचियां लिंक रोड लंबे समय से जगह-जगह से
क्षतिग्रस्त होने से वाहन चालकों तथा राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है।
वाहन चालकों ने बताया कि लिंक रोड की चौड़ाई कम होने के साथ ही दोनों
किनारे क्षतिग्रस्त हैं। इससे साइड देते समय दुर्घटना घटित होने का अंदेशा
बना रहता है। सबसे अधिक परेशानी दुपहिया वाहन चालकों को हो रही है।
वहीं लिखमीसर तथा खरलियां गांव के बीच से निकलने वाली यह सड़क
नाममात्र की रह गई। चक दो एसजीआर संपर्क सड़क के नजदीक इस रोड
पर गहरा गड्ढा होने से आए दिन हादसे होते रहते हैं। इस संबंध में पीडब्ल्यूडी
अधिकारियों यहां तक की राजस्थान जनसंपर्क पर कई बार शिकायतें की जा
चुकी है। इसके बावजूद सड़क की हालत में सुधार नहीं किया जा रहा है।
Post a Comment