Header Ads

test

कोर्ट परिसर में नए पार्क के विकास का लिया संकल्प, दूब लगाई

पीलीबंगा| तरुण संघ द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में एक कदम ओर बढ़ाते हुए एसडीएम कोर्ट परिसर में नवनिर्मित पार्क के विकास का संकल्प लिया गया। सोमवार को इस पार्क में एसडीएम डॉ.अवि गर्ग के दिशा निर्देशन में संस्था सदस्यों द्वारा दूब लगाने का काम किया गया। इसके अलावा पार्क के चारों तरफ अशोक व फाइकस के पेड़ व गुलाब के पौधे लगाए गए। कार्य का शुभारंभ एसडीएम डॉ.अवि गर्ग, बार संघ अध्यक्ष श्यामसुंदर मूंढ, पूर्व अध्यक्ष रघुनाथ सिंह राठौड़, संस्था अध्यक्ष अशोक खदरिया, महासचिव रवींद्र जिंदल, सुरेश जैन व एडवोकेट ओमप्रकाश अरोड़ा द्वारा पौधारोपण कर किया गया। 

No comments