संघ की बैठक, मजदूर दिवस मनाने का निर्णय
पीलीबंगा| अंबेडकर नवयुवक संघ की बैठक अंबेडकर भवन में संरक्षक आत्मप्रकाश बालान की अध्यक्षता में हुई। इसमें विगत 14 अप्रैल को संघ द्वारा मनाई गई अंबेडकर जयंती पर चर्चा करते हुए विधायक व पालिकाध्यक्ष राजकुमार फंडा द्वारा अंबेडकर भवन की नींव रखे जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की गई। बैठक में 1 मई को मजदूर दिवस मनाने का निर्णय भी लिया गया। बैठक में संघ की नई कार्यकारिणी का गठन करते हुए निर्मलप्रकाश लुगरिया को अध्यक्ष, सुभाष बारोलिया उपाध्यक्ष, रामस्वरूप गोयल उपाध्यक्ष, रामजस मेहरड़ा महासचिव, वेदप्रकाश पटीर सचिव, सूरजप्रकाश डाबला वाचनालय प्रभारी व डॉ. भंवरलाल कड़ेला को शैक्षिक प्रभारी मनोनीत किया गया। इसके अलावा कान्हाराम कटारिया, मुकेश कायथ, रामकुमार शीला व रामकुमार बारूपाल को कार्यकारिणी में सदस्य के रूप में शामिल किया गया। इस दौरान संघ सदस्यों द्वारा पृथ्वी दिवस के अवसर पर पौधरोपण करते हुए पौधों की नियमित देखभाल करने का संकल्प लिया गया।a
Post a Comment