उज्ज्वला योजना के तहत निशुल्क गैस कनेक्शन व किट का वितरण
पीलीबंगा| पीलीबंगा गैस सर्विस द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत वंचित रहे परिवारों को निशुल्क गैस कनेक्शन व किट का वितरण जारी है। पीएलवी सिकंदर खान के अनुसार सोमवार को गांव डींगवाला के चक 19 पीबीएन(ए) व 2 एसजीआर के पात्र परिवारों को चिन्हित कर वंचित रहे परिवारों से आवेदन पत्र भरवाए गए। उन्होंने बताया कि पीलीबंगा गैस सर्विस द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान में डींगवाला सरपंच इकबाल शाह बोदला, जल सरंक्षण समिति के अध्यक्ष मनीष आहूजा, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के क्षेत्रीय प्रबंधक आनंद अवस्थी, राय सिंह मेहरड़ा आदि सहयोग दे रहे हैं।
Post a Comment