स्वराज योजना के तहत विद्युत कनेक्शन जारी किए
पीलीबंगा. प्रधानमंत्री स्वराज योजना के तहत डींगवाला में मंगलवार को शिविर लगाया गया। शिविर प्रभारी बीईईओ पूर्णरामदेव के अनुसार शिविर में पंचायत के तहत चक 19 पीबीएन ए व चक दो एसजीआर के पात्र परिवारों के आवेदन लेकर उन्हें विद्युत कनेक्शन जारी किए गए। सात परिवारों को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन दिए गए। निगम के जेईएन ओपी ढाका ने विद्युत विभाग की सौभाग्य योजना के बारे में बताया। सरपंच इकबालशाह बोदला ने आबादी भूमि से वंचित ढाणियों को कनेक्शन देने की मांग की। इस मौके पर इंडेन गैस के क्षेत्रीय प्रबंधक आनन्द अवस्थी, जल संरक्षण समिति अध्यक्ष मनीष आहूजा, गैस एजेंसी संचालक जाकिर कुरेशी, ग्राम विकास अधिकारी मोहरसिंह, मुंशीराम, जेईएन दिनेश कुमार, देवेन्द्र गुप्ता, महावीर नोखवाल, सरोज देवी,सीमादेवी, अमरदेवी आदि मौजूद रहे।
Post a Comment