Header Ads

test

बैठक में जलकर नष्ट हुई गेहूं की फसल का मुआवजा दिलवाने की मांग की

पीलीबंगा| भारतीय किसान संघ की बैठक मंगलवार को कृषक विश्राम गृह में तहसील अध्यक्ष हरीश पचार की अध्यक्षता में हुई। इसमें पिछले प्रस्तावों की समीक्षा करते हुए नए प्रस्ताव पारित किए गए एवं चक 2 एनआर में काश्तकार जगदीश को उसकी जलकर नष्ट हुई 14 बीघा गेहूं की फसल का मुआवजा दिलवाने, वेयर हाऊस का गेट सुबह 6 बजे खुलवाने तथा किसानों के लिए सरसों व चना की समर्थन मूल्य पर बेचान करने के लिए आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड, सहित अन्य मांगों पर चर्चा की गई। बैठक में प्रेम बेनीवाल, विनोद धारणियां, रामकुमार धारणियां, जसवंत जाखड़, सुखवीर सिंह, धर्मपाल गोदारा, मुकेश गोदारा, राजाराम गोदारा, निहालचंद खीचड़, हंसराज जाखड़, कृष्णलाल सैनी सहित अन्य किसानों ने भाग लिया।

No comments