Header Ads

test

परशुराम चौक का अनावरण आज


पीलीबंगा. सर्वब्राह्मण महासमिति के तत्वावधान में भगवान परशुराम जयंती बुधवार को मनाई जाएगी। अध्यक्ष राजेंद्र पारीक ने बताया कि सुबह सात बजे वन विभाग के पास परशुराम चौक का अनावरण किया जाएगा। मंगलवार को समिति सचिव डॉ. सतीश शर्मा व अधिवक्ता मदनलाल पारीक के नेतृत्व में सुभाषचंद्र शुर्मा, कुलदीप तवण्यां आदि ने विभिन्न वार्डों में जाकर ब्राह्मण समाज के नागरिकों को भगवा ध्वजा वितरित की तथा पीले चावल देकर कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की।

No comments