बंद के दौरान उपद्रव से दो लोग घायल
पीलीबंगा| अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति एक्ट में बदलाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के विरोधस्वरूप भारत बंद आह्वान के तहत सोमवार को पीलीबंगा बंद सफल रहा। इस दौरान सुबह 8 बजे तहसील क्षेत्र के समस्त गांवों से आए हुए दलित समाज के प्रतिनिधियों ने वाल्मीकि चौक पर एक आमसभा की। आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा। एक-दो जगह पर छुटपुट विवाद को छोड़ कर बंद का असर शांतिपूर्ण रहा। बंद के दौरान भीड़ में शामिल कुछ उपद्रवियों ने उपद्रव मचाया। बंद करवाने में शामिल कुछ लोगों ने सूरतगढ़ रोड पर स्थित एक बिल्डिंग मैटीरियल दुकान के संचालक व एक अन्य के सिर में लाठी से चोट पहुंचाकर उन्हें घायल कर दिया। वहीं ट्रैक्टर मार्केट में एक दुकान का शटर क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों व ट्रैक्टर मार्केट के दुकानदारों में खींचतान होने के कारण स्थिति तनावपूर्ण हो गई।
Post a Comment