एसबीआई में 119 वििभन्न पदों के लिए सात अप्रैल तक अावेदन करें अभ्यर्थी
स्टेट बैंक आॅफ इंडिया ने स्पेशल
मैनेजमेंट एग्जीक्यूटिव, डेप्यूटी
मैनेजर और डेप्यूटी जनरल मैनेजर के
119 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन
मांगे हैं। bank.sbi/careers/पर सात
अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता | स्पेशल मैनेजमेंट
एग्जीक्यूटिव : सीए, आईसीडब्ल्यूए,
एसीएस, एमबीए या फाइनेंस में दो
वर्षीय पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा करने वाले
छात्र आवेदन के योग्य हैं। काॅमर्शियल
बैंक या संबंधित संस्थान में कम से कम
5 वर्ष का वर्क एक्सपीरियंस।
डेप्यूटी जनरल मैनेजर | 3 वर्षीय या
समकक्ष लॉ डिग्री करने वाले उम्मीदवार
आवेदन के योग्य हैं। डेप्यूटी जनरल
मैनेजर के लिए बार काउंसिल ऑफ
इंडिया में रजिस्टर्ड और बतौर लॉ
आफिसर कम से कम 17 वर्ष का कार्य
अनुभव। डेप्यूटी मैनेजर के लिए वकालत
या लॉ ऑफिसर का 4 वर्ष का अनुभव।
चयन प्रक्रिया | स्पेशल मैनेजमेंट
एग्जीक्यूटिव, डेप्यूटी जनरल मैनेजर
पदों के लिए क्वालिफिकेशन और
एकेडमिक परफॉर्मेंस के आधार पर
पर्सनल इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट
किया जाएगा। डेप्यूटी मैनेजर की भर्ती
के लिए ऑनलाइन रिटन टेस्ट होगा।
इसके बाद पर्सनल इंटरव्यू देना होगा।
इसके आधार पर नियुक्ति की जाएगी।
Post a Comment