विधिक शिविर में दी वरिष्ठ नागरिकों को अिधकारों की कानूनी जानकारी
पीलीबंगा|ताल्लुका विधिक सेवा समिति द्वारा सोमवार को गांव पीलीबंगा के सामुदायिक भवन में विधिक जागरुकता शिविर लगाया गया। सरपंच गीता देवी बाजीगर ने अध्यक्षता की। पीएलवी हरबंसलाल ने वरिष्ठ नागरिकों को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी देते हुए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इसके अलावा पीड़ित प्रतिकर स्कीम, राष्ट्रीय लोक अदालत, वरिष्ठ नागरिक पास, पेंशन योजना सहित अन्य योजनाओं की भी जानकारी उपस्थित ग्रामीणों को दी गई। इस अवसर पर शिक्षण समिति अध्यक्ष भागीरथ बेनीवाल, वार्ड पंच रामचंद्र कस्वां, अनिल बेनीवाल सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।
Post a Comment