प्रोजेक्ट शक्ति अभियान के तहत किया जनसंपर्क
पीलीबंगा| कांग्रेस के प्रोजेक्ट शक्ति
अभियान के तहत रविवार को भी
यूथ कांग्रेस लोकसभा सचिव एवं
छात्रनेता निखिल बिश्नोई के नेतृत्व
में कांग्रेसजनों द्वारा क्षेत्र में जनसंपर्क
किया गया। निखिल बिश्नोई ने बताया
कि इसके तहत कार्यकर्ताप्रोजेक्ट की
ओर से जारी नंबर पर अपना वोटर
आईडी नंबर भेजकर कांग्रेस से जुड़कर
अपने सुझाव पार्टी को दे सकेंगे।
Post a Comment