Header Ads

test

कथा में उमड़े श्रद्धालु

पीलीबंगा, पीलीबंगा गांव में ठाकुरजी के मंदिर के पास स्थित नारायण दादा भोमियाजी की मूर्ति स्थापना को लेकर चल रही कथा में दूसरे दिन मंगलवार को कथावाचक पंडित प्रदीप कुमार ने कहा कि भगवान सदैव भक्त के वश में होते हैं। उन्होंने कहा कि इंसान का मन व आत्मा बुद्ध है तो भगवान के दर्शन | हो सकते हैं। ग्रामीण कालूम हुड्डा ने बताया कि गुरुवार को कथा सम्मपन्न होगी व शुक्रवार को मंदिर में नारायण दादा की मूर्ति स्थापना होगी। मूर्ति | स्थान से पूर्व होने वाले यज्ञ में यजमान व श्रद्धालु आहूतियां देंगे।

No comments