गोवंश के लिए खल दान
पीलीबंगा. पंडितांवाली की श्री राधाकृष्ण गोशाला की लाचार गोवंश के लिए गोसेवक बाबा चेतराम ने 11 बोरी खल दान में दी। इस मौके पर गोशाला समिति अध्यक्ष गोपीराम जाखड़, सचिव | कृष्णलाल छिम्मा, शंकरलाल जाखड़, ममता जाखड़, श्योपतराम, मनोहरलाल बिश्नोई, चुन्नीनाथ व सुखदेवसिंह आदि मौजूद थे।
Post a Comment