वार्डों व नालियों की सफाई करवाने की मांग, छात्रों ने सौंपा ज्ञापन
कस्बे में बढ़ रहे मच्छरों के प्रकोप पर रोकथाम लगाने की मांग करते हुए इंदिरा गांधी मैमोरियल पीजी कॉलेज के छात्रों ने छात्रसंघ उपाध्यक्ष अरविंद पूनियां के नेतृत्व में गुरुवार को नगरपालिका ईओ पूजा शर्मा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के अनुसार वर्तमान में कस्बे में मच्छरों की संख्या में वृद्धि होने से मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया आदि बीमारियां फैलने की आशंका है। छात्रों ने पालिका क्षेत्र के सभी 25 वार्डों में मच्छररोधी दवा का छिड़काव करवाने, नालियों में ब्लीचिंग पाउडर व डीडीटी का छिड़काव करवाने की मांग की। ईओ ने शीघ्र ही पूरे कस्बे में फोगिंग मशीन द्वारा मच्छररोधी दवा का छिड़काव करवाने का आश्वासन छात्रों को दिया।
इस मौके पर राहुल भारद्वाज, सोनू सांवरिया, विकास, साहिल बंसल, शिवरतन, अक्षय, वीरेंद्र संधू आदि शामिल थे।
Post a Comment