Header Ads

test

गौशाला में 12 बोरी खल की भेंट

पीलीबंगा| कस्बे के वार्ड 22 में स्थित पीरखाने के सेवादार बाबा बहादुर शाह ने गुरुवार को डबलीराठान की श्री गुरुनानक देव जी गौशाला को 12 बोरी खल की भेंट की। इस मौके पर सेवादार श्रीचंद, जितेंद्र गिल, सुखा सिंह, इंदु, बग्गु बराड़, गौशाला अध्यक्ष स्वरूप सिंह, देशराज, अमन, नायब सिंह आदि मौजूद थे। 

No comments