बावरी समाज विकास संस्था की बैठक, कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा
पीलीबंगा| राजस्थान बावरी समाज
विकास संस्था की बैठक रविवार को
अरोड़वंश धर्मशाला में मलूकसिंह
बावरी की अध्यक्षता में हुई। इसमें 20
मई को यहां संभागस्तरीय बेटियां छू
रही हैं आसमां कार्यक्रम की तैयारियों
को लेकर विचार विमर्शहुआ। प्रदेश
सचिव कृष्ण चौहान ने बताया कि
कार्यक्रम में हर ब्लॉक से समाज की
एक एक बेटी को गोद लेकर उन्हें शिक्षा
दिलवाई जाएगी। बैठक में जिलाध्यक्ष
मास्टर कृष्ण चौहान हनुमानगढ़, प्रदेश
कोषाध्यक्ष मुकंदसिंह, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष
पन्नालाल भाटी, प्रदेश संगठन मंत्री
बंशीलाल, सरपंच विनोद कुमारी,
पार्षद योगेश भाटी, प्रदेश सचिव
कृष्ण चौहान, मास्टर रायसिंह पंवार,
पूर्व सरपंच रामूराम बावरी, शंकरलाल
भाटी, साजनराम, रावतसर तहसील
अध्यक्ष मदनलाल चौहान, रोशनलाल
पंवार, मास्टर बीरबलराम व पूर्णराम
आदि मौजूद थे
Post a Comment