Header Ads

test

मच्छरनाशक दवा का छिड़काव नहीं होने से मलेरिया रोगियों में इजाफा, विभाग उदासीन

लिखमीसर|स्वास्थ्य विभाग के लापरवाही के चलते क्षेत्र के गांवों में मलेरिया तथा बुखार के रोगियों में दिनों दिन इजाफा हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि मच्छरनाशक दवा का छिड़काव नहीं होने से काफी मात्रा में मच्छर बढ़ेहैं। इसी के चलते गांवों तथा चकों में इन दिनों में मलेरिया तथा बुखार के मरीज बढ़ते जा रहे हैं। क्षेत्र के गांव खरलियां, लिखमीसर, थिराजवाला, लखासर , सरावांवाला तथा सुंदरसिंहवाला में इस रोग के रोगी के सामने आए हैं। ग्रामीण सुशील कुमार, आत्माराम, साहिल व पालसिंह मान ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच आदि की सुविधा नहीं होने के कारण उनको निजी लैब पर जाकर महंगे दामों पर जांच करवानी पड़ रही है। वहीं ग्रामीणों ने विभाग से मच्छरनाशक दवा का छिड़काव करवाने तथा प्रत्येक घर में जाकर महिला व पुरुषों की जांच कर दवा देने की मांग भी की है। ग्रामीणों ने विभाग के उच्च अधिकारियों से इस कार्य में उदासीनता बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा। 

No comments