Header Ads

test

डॉ. भीमराव रामजी अम्बेडकर जयन्ती पर विचार गोष्ठी का आयोजन

पीलीबंगा : सर्वोदय समिति द्वारा डॉ. भीमराव रामजी अम्बेडकर जयन्ती की पूर्व संध्या पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन अग्रवाल धर्मशाला में किया गया | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सूरजप्रकाश ने डॉ. भीम राव रामजी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया की अगर मनुष्य ठान ले तो वह विपरीत परिस्थिति में होते हुए भी अपने लक्ष्य को पूरा कर सकता है | साथ ही हाल ही में हुई समसमायिक घटनायों पर प्रसन्न चिन्ह लगाते हुए कहा कि ये भीम राव रामजी का सपनो का भारत नहीं बन रहा है, हमे इस पर विचार करना चाहिए और समानता का जीवन जीने का प्रयास करना है |
आरएसएस के संगरिया विभाग के धर्मजागरण समन्वयक प्रमुख कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में श्रीमान हरप्रति सिंह ने विचार गोष्ठी में डॉ साहब को भगवान शिव के सामान बताया और कहा की जिस प्रकार शिवजी ने विष पीकर अमृत मंथन किया था ठीक उसी प्रकार डॉ. साहब भी समाज के असमानता रुपी विष को पीते हुए हमारे लिए समानता रुपी अमृत का मंथन किया था | RSS एक ऐसा संगठन है जहा ऊँच-नीच का भेदभाव नहीं है और सभी हिन्दू एक साथ अनुशासनपूर्वक रहते है | पूर्व उपाध्यक्ष बार संघ पीलीबंगा अशोक चालिया ने आये हुए सभी आगुन्तको का आभार जताया |
कार्यक्रम में आरएसएस के तहसील कार्यवाहक जसवंत सोनी ,नगर कार्यवाहक सुशील सोनी, वरिष्ठ सदस्य मालचंद सारस्वत , सुशील गुप्ता आदि उपस्थित थे |


No comments