Header Ads

test

बड़ोपल में गहराया पेयजल संकट

पीलीबंगा गांव बज्रपल में गर्मी के दस्तक देते ही पेयजल संकट गहरा गया है। इससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव में चक 18 एसपीडी के वाटरवर्ल्स से पेयजल सप्लाई होता है लेकिन पाइपें लीक होने से करीब 10 दिनों से पेयजल सप्लाई नहीं हो रहा। उन्होंने बताया कि वार्ड छह व सात के पास स्थित जीएलआर लम्बे समय से सूखे पड़े हैं। ऐसे में ग्रामीणों को अन्यत्र खेतों में जाकर पेयजल लाना पड़ रहा है। कुछ ग्रामीण बाइक पर प्लास्टिक के बड़े गेलन में अन्यत्र जाकर पानी ला रहे हैं तो कुछ 300 रुपए प्रति टैंकर के हिसाब से पानी मंगवा रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पेयजल संकट के बारे में अधिकारियों को कई बार अवगत करवाया गया, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। उधर पीएचईडी के जेईएन नेहा खेमका ने बताया कि जलदाय कार्मिक को मौके पर भेजकर समस्या के समाधान के प्रयास किए जाएंगे।

No comments