बच्चों की स्वास्थ्य जांच, नीमा का स्थापना दिवस मना
पीलीबंगा| नेशनल इंटीग्रेटेड
मेडिकल एसोसिएशन (नीमा)
का 72वां स्थापना दिवस शनिवार
को राजकीय प्राथमिक स्कूल
धीरदेसर में मनाया गया। नीमा
के सचिव डॉ. इंद्रजीत आहूजा के
अनुसार इस अवसर पर शाला में
अध्ययनरत बच्चों के स्वास्थ्य की
जांच कर उन्हें स्वास्थ्य के बारे में
जागरूक किया गया। बच्चों को
योग के लाभों के बारे में बताते हुए
फास्ट फूड व मोबाइल फोन के
अति प्रयोग से होने वाले नुकसानों
के बारे में बताया गया। अंत में
बच्चों को फल वितरित किए गए।
Post a Comment