व्यापार मंडल कार्यकािरणी सर्वसम्मित से गठित:शांतिलाल दफ्तरी अध्यक्ष
पीलीबंगा| व्यापार मंडल पीलीबंगा की कार्यकारिणी के पुनर्गठन के तहत शनिवार को नामांकन वापस लिए जाने के दिन प्रत्येक पद पर एक ही प्रत्याशी रहने के चलते पांचों पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हो गया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट दारा सिंह हुंदल, सहायक निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट रघुनाथ सिंह राठौड़ व राजविंद्र सिंह संधरो के अनुसार नामांकन वापिस लिए जाने के दिन शनिवार को 2 बजे तक राकेश लीला द्वारा नामांकन पत्र वापिस लेने के कारण शांतिलाल दफ्तरी को अध्यक्ष, अशोक तावणियां द्वारा नामांकन पत्र वापस लिए जाने के कारण विनोद गुप्ता को उपाध्यक्ष, बलवंत सुथार द्वारा नामांकन पत्र वापस लिए जाने के कारण महेंद्र गोदारा को उपसचिव एवं सर्वजीत कंग द्वारा नामांकन पत्र वापस लिए जाने के कारण हरिकिशन बंसल को निर्विरोध कोषाध्यक्ष निर्वाचित किया गया। नवगठित पदाधिकारियों को एक ओर जहां सभी व्यापारियों ने बधाई दी वहीं पदाधिकारियों ने भी व्यापारियों का आभार जताया।
Post a Comment