अप्रैल फूल की जगह मनाएंगे अप्रैल कूल, करेंगे पौधरोपण
पीलीबंगा| एक ओर जहां 1 April को लोग अप्रैल फूल मनाते हैं वहीं दूसरी तरफ अखिल भारतीय साहित्य परिषद एवं श्री जयलक्ष्मी नाटक क्लब द्वारा अप्रैल फूल को अप्रैल कूल के रूप में मनाते हुए कस्बे के वार्ड 20 में स्थित पुराने कुएं के पास पौधारोपण किया जाएगा। श्री जांभाणी साहित्य परिषद के अध्यक्ष निखिल बिश्नोई के अनुसार प्रात: ८.१५ बजे शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में परिषद व मंच के सदस्यों तथा वार्ड के युवाओं द्वारा पौधारोपण करते हुए इनकी नियमित देखभाल करने का जिम्मा लिया जाएगा।
Post a Comment