अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ उपशाखा बैठक आयोजित
पीलीबंगा| अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ
उपशाखा पीलीबंगा की एक बैठक शुक्रवार
को रेशम सिंह अटवाल की अध्यक्षता में
कृषक विश्राम गृह में हुई। प्रबोधकों की विभिन्न
समस्याओं पर विचार विमर्श करते हुए प्रबोधकों
के ग्रेड निर्धारण में हुई विसंगति को दूर करने,
पुरानी पैंशन योजना लागू किए जाने, वेतन
विसंगति दूर करने, प्रबोधकों के द्वितीय ग्रेड के
पद सृजित करने आदि मांगें रखी गईं। इसके
अलावा बैठक में 1 अप्रैल को महावीर धर्मशाला
हनुमानगढ़ टाउन में प्रस्तावित जिला स्तरीय
बैठक में अधिकाधिक सदस्यों को उपस्थित होने
का आह्वान किया गया। बैठक में सुरेंद्र कुमार
सैन, कृष्णलाल बेनीवाल, संजय बेनीवाल,
मनोज भांभू आदि उपस्थित थे।
Post a Comment