दो ट्रक चालकों को उठाकर ले जाने और मारपीट करने का आरोप, 7 लोगों पर केस
पीलीबंगा : दो ट्रक चालकों को जबरन उठाकर ले जाने और मारपीट व गाली गलौच करने के आरोप में थाने में सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार विनोद कुमार पुत्र लालचंद जाति जाट निवासी किकरवालिया पुलिस थाना रावतसर ने रिपोर्ट दी कि वह ट्रक चालक का काम करता है। बीते गुरुवार को वह व उसका साथी ट्रक चालक चानणराम निवासी किकरवालिया अपने-अपने ट्रक लेकर जाखड़ांवाली गांव की धानमंडी में एफसीआई का गेहूं लोड करने के लिए गए थे। रात्रि के करीब साढ़े 8 बजे जब वे जाखड़ांवाली पहुंचे तो अचानक पीछे से आई स्कोर्पियो गाड़ी आरजे 31 यूए 3295 के चालक ने गाड़ी उसके खड़े ट्रक में दे मारी और उलटा गाड़ी में सवार महेंद्र, जयनारायण, शुभम व रूगाराम जाति जाट निवासी चौहिलांवाली उसके साथ ही ट्रक खड़ा करने को लेकर गाली गलौच करने लगे। शोरशराबा सुनकर ट्रक चालक चानणराम व बबलू भी वहां आ गए। जिन्हें देखकर उक्त चारों जने वहां से चले गए। रात्रि के करीब 11 बजे जब वे लोग अपने ट्रकों में सो रहे थे तभी उक्त चारों तीन अन्य लोगों को साथ लेकर वहां पुन: आ गए और उसे व चानणराम को जबरन उठाकर अपने खेतों में ले गए। जहां उन्हें पानी के खालों में डूबो-डूबो कर मारा। फिर वे उन्हें अपने ऑफिस में ले गए। वहां उनके साथ पुन: निर्ममता से पिटाई करते हुए वीडियो क्लिपिंग भी बना ली और किसी को बताने पर उनके ट्रकों में शराब अफीम आदि रखकर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर छोड़ दिया।
Post a Comment