Header Ads

test

दुकान संचालक पर जानलेवा हमले करने का आरोप, 5 नामजद सहित 10 लोगों पर केस

पीलीबंगा : एससी/एसटी एक्ट को निष्प्रभावी किए जाने के विरोध में एससी एसटी संयुक्त संघर्ष समिति के भारत बंद आह्वान के तहत बीते सोमवार को बंद के दौरान भवन निर्माण सामग्री रखने वाले संचालक पर जानलेवा हमले को लेकर कई लोगों के खिलाफ पुलिस थाने में बीते सोमवार को मामला दर्ज हुआ है। पंडितांवाली निवासी इंद्रसैन जाट ने रिपोर्ट दी कि उसकी गजानंद व राधेश्याम के साथ भवन निर्माण सामग्री की दुकान है। बीते सोमवार सुबह गजानंद व राधेश्याम शटर नीचे गिराकर दुकान में बैठे थे तभी प्रदर्शनकारियों ने जबरन शटर उठाकर दुकान में प्रवेश किया व तोडफ़ोड़ करने लगे। इस बीच आरोपी अशोक कुमार, सुरेश, सचिन सियोता, कृष्ण कुमार, जनकलाल सहित अन्य 10-12 जनों ने गजानंद पर लाठियों व गंडासी से हमला बोल दिया जिससे गजानंद के चोटें आईं। जब राधेश्याम ने बीचबचाव किया तो आरोपियों ने उस पर भी लाठियों से वार किया जिससे राधेश्याम भी घायल हो गया। दुकानदार ने दुकान के गल्ले में रखे 80 हजार रुपए भी निकाल ले जाने का आरोप प्रदर्शनकारियों पर लगाया है। 

No comments