जिले के 10 में से 7 केंद्रों पर सरसों की सरकारी खरीद शुरू
आखिरकार एक दिन देरी के बाद मंगलवार को जिले के 10 खरीद केंद्रों में से 7 पर सरसों की समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू हो गई। हालांकि जिले के तीन केंद्रों जंक्शन, नोहर और पल्लू में खरीद का काम दूसरे दिन भी शुरू नहीं हो पाया। हनुमानगढ़ टाउन व भादरा, रावतसर, संगरिया, टिब्बी, गोलूवाला व पीलीबंगा में खरीद का काम शुरू हो गया। सभी जगह क्रय-विक्रय सहकारी समिति सरकारी खरीद कर रही है। वहीं क्रय-विक्रय सहकारी समिति ने अब तक टाउन में 461 और जंक्शन में 120 किसानों को टोकन जारी किए हैं जबकि किसानों का कहना है कि टोकन जारी होने के बावजूद जंक्शन में खरीद शुरू नहीं हो रही है। वहीं समिति का कहना है कि पहले से जारी टोकनों पर बुधवार को खरीद कर ली जाएगी। उनका कहना था कि आंदोलन के चलते जंक्शन मंडी में किसान उपज लेकर ही नहीं आए। हालांकि टोकन जारी करने का काम मंगलवार को भी जारी रहा।
इधर, नियमों और शर्तों की पेचीदगियों से खफा किसानों ने शाम 4 बजे तक कलेक्ट्रेट पर लगाया धरना
वार्ता में प्रशासन ने मांगी कई मांगें, गांवों में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक मौजूद रहेंगे पटवारी समर्थन मूल्य पर सरसों की सरकारी खरीद के नियमों और शर्तों की पेचीदगियों से परेशान जिले भर के किसानों ने मंगलवार को जंक्शन कलेक्ट्रेट पर धरना लगाया। सुबह 11 से शाम 4 बजे तक किसान धरने पर बैठे रहे। इसके बाद एसडीएम सुरेंद्र पुरोहित सहित सिंचाई, राजफैड और पेयजल विभाग के अधिकारी से हुई वार्ता में कई मांगों पर सहमति बनने से किसानों ने धरना खत्म किया। वार्ता में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक पटवारियों के गांवों में मौजूद रहने पर सहमति बनी वहीं प्रतिदिन खरीद सीमा 25 क्विंटल से 50 क्विंटल करने और एक ही भामाशाह में जितने भी सदस्य है, उनके नाम से रजिस्ट्रेशन करने की मांगों को राज्य सरकार को भेजने और विचार करने पर सहमति बनी। वहीं उत्पादकता के नियम में प्रति बीघा 5 क्विंटल करने का प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भिजवाने का निर्णय लिया गया। साथ ही अधिकारियों ने चना और सरसों की गिरदावरी अलग-अलग लेने की बात भी किसानों से कही। इसके अलावा 496 आरडी के लिंक से पंजाब के हिस्से में भाखड़ा नहर को राजस्थान का सिंचाई विभाग सफाई करवाएगा।
वार्ता में प्रशासन ने मांगी कई मांगें, गांवों में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक मौजूद रहेंगे पटवारी समर्थन मूल्य पर सरसों की सरकारी खरीद के नियमों और शर्तों की पेचीदगियों से परेशान जिले भर के किसानों ने मंगलवार को जंक्शन कलेक्ट्रेट पर धरना लगाया। सुबह 11 से शाम 4 बजे तक किसान धरने पर बैठे रहे। इसके बाद एसडीएम सुरेंद्र पुरोहित सहित सिंचाई, राजफैड और पेयजल विभाग के अधिकारी से हुई वार्ता में कई मांगों पर सहमति बनने से किसानों ने धरना खत्म किया। वार्ता में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक पटवारियों के गांवों में मौजूद रहने पर सहमति बनी वहीं प्रतिदिन खरीद सीमा 25 क्विंटल से 50 क्विंटल करने और एक ही भामाशाह में जितने भी सदस्य है, उनके नाम से रजिस्ट्रेशन करने की मांगों को राज्य सरकार को भेजने और विचार करने पर सहमति बनी। वहीं उत्पादकता के नियम में प्रति बीघा 5 क्विंटल करने का प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भिजवाने का निर्णय लिया गया। साथ ही अधिकारियों ने चना और सरसों की गिरदावरी अलग-अलग लेने की बात भी किसानों से कही। इसके अलावा 496 आरडी के लिंक से पंजाब के हिस्से में भाखड़ा नहर को राजस्थान का सिंचाई विभाग सफाई करवाएगा।
Post a Comment