Header Ads

test

ग्राम स्वराज अभियान के तहत शिविर, गैस कनेक्शन के 200 आवेदन प्राप्त हुए

पीलीबंगा| ग्राम स्वराज अभियान के तहत गुरुवार को ग्राम पंचायत पंडितांवाली में एक शिविर का आयोजन सरपंच भागवंती देवी जाखड़ की अध्यक्षता में किया गया। एजेंसी संचालक जाकिर हुसैन कुरैशी के अनुसार शिविर में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत निशुल्क गैस कनेक्शन के 200 आवेदन प्राप्त हुए। शिविर में जोधपुर डिस्कॉम द्वारा दीनदयाल सौभाग्य योजना के तहत 53 कनेक्शन के लिए आवेदन लिए गए। डिस्कॉम के जेईएन देवेंद्र गुप्ता व सहायक अभियंता अमित सिंह ने बताया कि घरेलू लाइट कनेक्शन के 53 लाभाथिर्यों को लाभ पहुंचाया गया। आईटीआई संदीप मान, राजेश व सुखदेव ने आवेदनों की जांच में सहयोग किया। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में 30 जनों को लाभान्वित किया गया। शिविर में उपसरपंच सोनू देवी, ग्रामसचिव राजेंद्र शर्मा, ई मित्र संचालक अजय छींपा ने सेवाएं दीं। शिविर में पीएलवी हरबंसलाल ने शिविर में आने वाले लोगों को सरकार की लोक जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।

No comments