सुलभ कांप्लेक्स की आधारशिला रखी, 15 लाख होंगे खर्च
पीलीबंगा| पालिका प्रशासन द्वारा कस्बे में करवाए जा रहे विकास कार्यों के तहत गुरुवार को कस्बे के वार्ड 24 स्थित गुरुद्वारे के पास सुलभ कांप्लेक्स की पालिकाध्यक्ष राजकुमार फंडा ने पालिकाध्यक्ष राजकुमार फंडा ने विधिवत रूप से भूमि पूजन कर आधारशिला रखी। पालिका के कनिष्ठ अभियंता गोपी कृष्ण दाधीच ने बताया कि करीब 15 लाख रुपए की लागत से 120 गुणा 90 फीट के एरिया में बनने वाले इस सार्वजनिक कांप्लेक्स में बाथरूम, दिव्यांग टॉयलेट, नहाने सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके अलावा पालिकाध्यक्ष राजकुमार फंडा ने वार्ड 24 में ही स्थित बाजीगर धर्मशाला में स्थित सामुदायिक केंद्र में करीब 3 लाख 20 हजार रुपए की लागत से बनने वाले हॉल का भी शिलान्यास किया। इस अवसर पर महिला ब्लॉक कांग्रेस की अध्यक्ष व पार्षद ललिता आसेरी, पार्षद देवेंद्र छिंपा, सुभाष थापन, देवीलाल सीगड़, पवन किरोड़ीवाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष गंगाराम खटीक, तोजेंद्र बनावत, अमरीक सिंह सहित पालिका के मेट मदनलाल, ज्ञानचंद सर्वटा सहित गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारी मौजूद थे।
Post a Comment