कमलानंद गििर महाराज आज आएंगे
पीलीबंगा| श्री कल्याणकमल आश्रम ट्रस्ट हरिद्वार के संस्थापक ब्रह्मलीन स्वामी कल्याणानंद गििर जी महाराज के परम शिष्य स्वामी कमलानंद गिरी जी महाराज शुक्रवार प्रात: 9 बजे पीलीबंगा आएंगे। ट्रस्ट की पीलीबंगा शाखा के बब्बू जुनेजा के अनुसार महाराज श्री वार्ड 3 में स्थित बीरबल विहार कॉलोनी में ट्रस्ट द्वारा बनवाए जा रहे मनोकामना सिद्ध श्री बालाजी धाम के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के साथ-साथ श्रद्धालुओं को आशीर्वचन भी देंगे। गौरतलब है कि विगत करीब 6 माह से उक्त धाम का निर्माण कार्य श्रद्धालुओं के सहयोग से युद्धस्तर पर जारी है।
Post a Comment